Panchayat season 3: क्या अब होगा रिलीज पंचायत सीजन 3? क्या सचिव जी फुलेरा गांव वापस आएंगे? धमाकेदार एंट्री के साथ पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, सचिव जी दिखे गांव छोड़ते हुए।

पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक आउट ( Image Source : prime video IN/Twitter )

अमेजॉन प्राइम ने प्राइम वीडियो की बेहद पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत की अब सीरीज 3 का फर्स्ट लुक रिलीज कर अपने फैंस को खुशखबर दी है। जहां एक तरफ फैंस इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वही मेकर्स ने नए सीजन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। यह फर्स्ट लुक जारी करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा “हम जानते हैं कि इंतजार सहन नहीं हो रहा है इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए है !

Panchayat season 3 first look out

सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। जिसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा है। इस सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की है जहां एक पंचायत सचिव की जर्नी को दिखाया गया है। उसने इंजीनियरिंग की है। लेकिन अच्छी नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह सचिव बन गया है। यह सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी का रोल जितेंद्र कुमार निभाते आ रहे हैं जिनको और बाकी पंचायत सीरीज के कैरेक्टर्स एक्टर्स को दर्शकों द्वारा बहुत सारा प्यार मिला है। पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक रिलीज कर 9 दिसंबर शनिवार को ये खुशखबरी आई। इस पर फैंस ने बहुत सारी रिस्पॉन्स कमेंट कर अपना प्यार दर्शाते हुए इसका वेलकम किया।

सेट से फर्स्ट लुक हुआ जारी-

पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक आउट ( Image Source : prime video IN/Twitter )

पंचायत सीजन 3 की तस्वीर रिलीज हुई है। इस तस्वीर में अभिषेक त्रिपाठी के रूप में जितेंद्र कुमार बाइक पर अपने अलग अन्दाज मे बैठ कर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। और पीछे अपना बैग और सामान है। उन्हें देखकर वह वापस फुलेरा गांव लौट आए हैं, या नहीं यह हमें सीजन में ही देखने को मिलेगा और दूसरी तस्वीर भी आई है जिसमें अशोक पाठक (बिनोद) के साथ सीजन 2 के उनके साथी दुर्गेश कुमार और बुल्लू कुमार एक बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं जिसके पीछे लिखा है, “ठोकर लगती है तो दर्द होता है तभी मनुष्य सिख पाता है! प्राइम वीडियो में पंचायत सीजन 3 का लुक पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा: “हम जानते हैं बहुत इंतजार है, इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं! पंचायत ऑन प्राइम सीजन 3.

पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक आउट ( Image Source : prime video IN/Twitter )

पंचायत की तीसरी सीजन का रैपअप-

पंचायत सीरीज की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने सेट से रैपअप की एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें शो के कलाकारों और सहकर्मियों के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में चंदन रॉय (विकास) सांविका (रिंकी), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे) फैसल मलिक (प्रह्लाद पांडे)भी नजर आए यह वीडियो पंचायत सीजन 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद की थी। -“पंचायत के तीसरे सीज़न का रैपअप!” ऐसा इसे शेयर करते समय नीना गुप्ता जी ने लिखा।

क्या अब होगा रिलीज पंचायत सीजन 3? कब होगा रिलीज –

इसके रिलीज के बारे में कोई तई डेट नहीं बताई गई है। लेकिन उम्मीद है की 2024 मार्च तक यह रिलीज हो सकता है क्योंकि सीजन 1 अप्रैल 2020 और सीजन 2 मैं 2022 में रिलीज किया गया था। और वह दोनों ही सीजन काफी हिट थे। अब इस पंचायत सीजन 3 के लिए भी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है। पंचायत सीजन 3 के अगले साल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की उम्मीद है। और फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Leave a Comment