हर साल मारुति सुजुकी अपनी ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आती है। जल्द ही दिसंबर मंथ के साथ यह साल समाप्त होने वाला है। आनेवाले 2024 के नए साल में मारुति ऐसा ही कुछ नया करने वाला है। भारत में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV EVX ले कर आ रहा है। साथ ही अपने बेस्ट सेलिंग कार्स को भी न्यू लुक के साथ अपडेट कर रही है।
मारुति सुजुकी
आनेवाले नए साल 2024 के साथ मारुति सुजुकी कार लवर्स को एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ मिलने वाली है। भारत में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। साथी कुछ नया बदलाव करना इसी स्ट्रेटेजी के साथ मारुति सुजुकी हर साल कुछ नई अपडेट कर अपनी कारों की सेलिंग बढ़ाने में बहुत आगे है। आनेवाला साल 2024 में भी अपने टॉप सेलिंग कार्स स्विफ्ट और डिजायर को मारुति न्यू लुक देने की तैयारी कर रहा है। अपने खासियत के मुताबिक कुछ मैकेनिकल बदलाव के साथ काफी सारी चेंजिंग लुक के साथ इन कारों की डिजाइन कर पेश करने जा रहे हैं। दोनों कार्स और आनेवाली इलेक्ट्रिक SUV मारुति के यूजर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं है।
Maruti Suzuki’s latest concept car, the eVX is here. This concept will pave the way for the neXt generation of Maruti Suzuki electric vehicles.
— Maruti Suzuki (@Maruti_Corp) January 11, 2023
Know more: https://t.co/FY2fUpoo3w
#AutoExpo2023 #ImagineXt #ExpoVerse #ElectricCars #EV #MarutiSuzukiAtAutoExpo #MarutiSuzuki pic.twitter.com/IYHvCChKRH
जानते हैं नई इलेक्ट्रिक SUV EVX के बारे में
मारुति सुजुकी भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी नई लॉन्चिंग के साथ अपना कदम बढ़ाने की तयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मारुति अपनी नई फर्स्ट इलेक्ट्रिक EVX SUV के साथ आनेवाले साल 2024 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरते वाला है। सूत्रों के आधार से पता चला है, कि इस ईवीएक्स में 500 से 550 किलोमीटर प्रति चार्ज तक चलने वाली दो बैट्री पैक के विकल्प मिल सकते हैं। इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के समय मारुति सुजुकी ईवीएक्स के प्रोटोटाइप मॉडल को शोकेस किया गया था। और अब इसके प्रोडक्शन में के लिए तैयार किये मॉडल की टेस्टिंग शुरू हो गई है।
जानते हैं स्विफ्ट और डिजायर के न्यू लुक के बारे में
स्विफ्ट
न्यू लुक और डिजाइन के मामले में मारुति सुजुकी हमेशा कुछ हटके और नया करती है। अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट के नए लुक और डिजाइन के साथ साथी मेकैनिजम में चेंज कर मारुति ने उसे आने वाले नए साल में पेश करने जा रही है। जिसमें बहुत सारी इंटीरियर अपडेट और बेस्ट फ्यूल एफिशिएंसी के ऊपर मारुति ने खास ध्यान दिया है। जो कि पिछली स्विफ्ट में शामिल नहीं थी। इसके अलावा युजर्स को और भी बेहतरीन फीचर्स मिल सकते है।
डिजायर
स्विफ्ट की तरह ही 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन हमें टॉप सेलिंग सेडान मारुति सुजुकी डिजायर में भी देखने मिलेंगे। इसके साथ ही डिजाइन और लुक के मामले में भी हमें बदलाव देखने मिलेंगे। जिससे इसका माइलेज और भी बेहतरीन होगा। उम्मीद है की नए फीचर्स और डिजाइन के साथ डिजायर भी टॉप मोस्ट सेलिंग में अपना नाम बरकरार रखेगी।
Maruti Suzuki has confirmed the Swift’s India launch for 2024! And of course, its sibling, the Dzire will make it to India too.
— PowerDrift (@PowerDrift) December 11, 2023
The hatch presents more than just a visual upgrade as compared to the current Gen, introducing a brand new 1.2-litre 3-cylinder petrol engine with 12V… pic.twitter.com/RRY8zJ0sM5
मारुति सुजुकी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसका पूरा नाम मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड कम्पनी है। यह एक अकेली कंपनी नही है बल्कि दो कंपनियों द्वारा साथ मिलकर बनाई गई कंपनी है। जिसमें मारुति भारत तो सुजुकी जापानी कंपनी है। भारत में मारुति सुजुकी की स्थापना के समय इसका नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था जिसकी स्थापना संजय गांधी ने 24 फरवरी 1981 को हरियाणा के गुरुग्राम में की थी। शुरुआती समय में इस कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत थी जो समय के साथ बढ़ते हुए 25 प्रतिशत तक हो गई थी। जिसके बाद भारत सरकार ने धीरे धीरे अपनी हिस्सेदारी को अन्य वित्तिय संस्थानों को बेच कर अपनी हिस्सेदारी को पूरी तरह समाप्त कर दिया था। मारुति सुजुकी का प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर में है। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली कार 1983 में लॉन्च की थी जिसका नाम मारुति 800 था। मारुति 800 कंपनी की अब तक की सबसे सफल कार रही है जिसे कंपनी ने आम आदमी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया था।