Huawei Nova 12 launch date in India – अपने जबरदस्त फीचर्स और अपने 60 मेगापिक्सल के जबरदस्त सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा Huawei का न्यू स्मार्टफोन

Huawei Nova 12 Launch Date in India : Huawei ने अपने प्रमुख स्मार्टफोन नोवा सीरीज का नया मॉडल, नोवा 12 को भारत में लॉन्च करने का एलान किया है। Huawei कंपनी का ये जबरदस्त स्मार्टफोन स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है।

Huawei Nova 12 launch date in India

Huawei Nova 12 Launch Date in India : Huawei ने अपने प्रमुख स्मार्टफोन नोवा सीरीज का नया मॉडल, नोवा 12 को भारत में लॉन्च करने का एलान किया है। Huawei कंपनी का ये जबरदस्त स्मार्टफोन स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। हुआवेई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक बेस्ट फीचर्स फोन मार्केट में लाँच कर रहा है। कंपनी ने चीनी बाजार में Huawei Nova 12 और Huawei Nova 12 Ultra लॉन्च कर दिए है। अब कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।

Huawei Nova 12 Launch Date in India

Huawei Nova 12 की भारत मे लॉन्च होने के बारे मे अभी तक कोई फिक्स जानकारी मिली, लेकिन चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei Nova 12 को 26 दिसंबर, 2023 को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही इसके भारत में लॉन्च होने की चर्चा भारतीय बाजार में तेज हो गई है। बहुत सारी फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी इस फोन को आने वाले साल 2024 में पहले महीने में लॉन्च कर सकती है। आगामी Huawei Nova 12 स्मार्टफोन को भारत में नए साल में लॉन्च हो सकता है।

Huawei Nova 12 launch date in India

Huawei Nova 12 Display

Huawei Nova 12 एक शानदार डिस्पले के साथ आता है। डिस्पले क्वालिटी में ये शानदार फोन 6.7 इंच के बड़े साइज के OLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आता है। 1080×2412 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और पिक्सल डेंसिटी 394 PPI के साथ120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है। डिस्प्ले के इन फीचर्स के साथ गेमिंग और मल्टीमीडिया का अनुभव बहुत बेहतरीन हो जाता है। इसके अलावा Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी देखने को मिलेगी।

Huawei Nova 12 Display

Huawei Nova 12 Camera

कैमरा की बात करें तो Huawei Nova 12 एक शानदार कैमरा के साथ आता है। जिसमें वाइल्ड लेंस 50 मेगापिक्सल की वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है। वही 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेल्फी कैमरा भी शामिल है। और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी कैमरा इस फोन में 60 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल अमेजिंग कैमरा ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। साथ ही इसमें नाइट मोड पोट्रेट मोड और सुपर स्लोमो वीडियो शॉर्ट्स की विशेषताएं भी मिल सकती है। इस फोन में आप 4k@30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से भी 4k@30 fps पर रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Huawei Nova 12 Camera

Huawei Nova 12 Processor

Huawei Nova 12 में कंपनी ने इस फोन में काफी शक्तिशाली प्रोसेसर दिया है। इस फोन में चीन का काफी पॉपुलर HiSilicon Kirin 820 5G चाइनीस पावरफुल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। Huawei Nova 12 अल्ट्रा में Kirin 9000SL प्रोसेसर और 12 प्रो स्मार्टफोन में Kirin 8000 प्रोसेसर मिलता है।ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं।फोन में 12 जीबी रैम मिलती है।प्रो मॉडल में 512 जीबी तक स्टोरेज और अल्ट्रा मॉडल में 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है।ये दोनों फोन HarmonyOS 4.0 के साथ आते हैं। जिससे गेमिंग मल्टीमीडिया और हाई परफार्मेंस टास्क करने की क्षमता तैयार हो जाती है। इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है।

Huawei Nova 12 Processor

Huawei Nova 12 Battery & Charger

Huawei Nova 12 में बैटरी काफी शानदार है। इसमें 4800 mAh काफी बड़ी साइज की बैटरी है। और 12 अल्ट्रा और प्रो में 4600mAh की बैटरी दी गई है। जो उपयोगकर्ता को काफी समय तक लाँग बैटरी लाइफ का आनंद दे सकती है। जिसके साथ 100W हाई वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो कि आपके फोन को 25 से 30 मिनट में 100% तक फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। साथ हि इस फोन के साथ हमें USB Type-C पोर्ट चार्ज केबल सिस्टम मिलेगी।कनेक्टिविटी के लिए इन फोन में डुअल सिम सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, जेस्चर नेविगेशन, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Huawei Nova 12 Battery & Charger

Huawei Nova 12 Price in India

Huawei Nova 12 के भारत में कीमतों के बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जैसेकि चाइना मैं इसके वेरिएंट 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया, जबकि प्रो वेरियंट ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर में है। नोवा 12 अल्ट्रा के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 54,700 रुपये) है। जबकि 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,499 युआन (करीब 64,000 रुपये) में पेश किया गया है। वहीं नोवा 12 प्रो के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,999 युआन (करीब 46,500 रुपये) है।जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 4,399 युआन (करीब 51,200 रुपये) में आता है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार इस फोन को Huawei कंपनी भारत में लगभग 32,990 रुपए में लॉन्च कर सकती है।जो की इस बजट में एक बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन हो सकता है

Huawei Nova 12 Price in India

Huawei Nova 12 Specifications

FeaturesSpecifications
Model Name Huawei Nova 12
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
GPU/CPU ProcessorHiSilicon Kirin 820 5G, Octa core (2.36 GHz, Single Core + 2.22 GHz, Tri core + 1.84 GHz, Quad core)
Display Screen6.7 inches OLED DisplayScreen, Pixel Size 10802412, Pixel Density (394 PPI), 120 Hz Refresh Rate & Bezel-less With Punch Hole Display
Screen Brightness702 Nits
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 12 MP Ultra Wide Angle Camera, 8 MP Telephoto Camera,4K @30 fps Video Recording Supported
Front Camera60 MP Ultra Wide Angle Camera, 4K @30 fps Video Recording Supported
FlashlightLED
Battery 4800 mAh
Charger100W Fast Charging Support With USB Type-C Port
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4GVoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionObsidian Black, Cherry White & Blue
Huawei Nova 12

उम्मीद है आपको इस पोस्ट से Huawei Nova 12 Launch Date in India के बारे में हर जानकारी मिल गई होगी। आप इसे आपके दोस्तों रिश्तेदारों और पहचान वालो के साथ और आपके सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर कीजिए। जिससे की और लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो पाए।और इसी प्रकार टेक्नोलॉजी के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Prabhat News India के साथ जुड़े रहिए।

Leave a Comment