Amir khan’s daughter’s wedding : बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता की लाडली बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमीर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं। आयरा के शादी की खबर अमीर खान ने खुद दी कहा आयरा 3 जनवरी को शादी कर रही है।

Amir khan's daughter's wedding
Amir khan’s daughter’s wedding

Amir khan’s daughter’s wedding

बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान को पूरे बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। अमीर खान अपनी सारी फिल्में बड़ी ही सोच समझ कर करते है। अमीर का यही अंदाज उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आता है। अमीर अभी 58 साल के है अमीर की दो पत्नियां है पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव अमीर खान के जुनैद खान, आयरा खान और आजाद राव खान ये तीन बच्चे हैं। उसमें से आयरा जो कि अमीर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी है वो अपने बॉयफ्रेंड नूपुर से शादी कर रही हैं। “उन्होंने जो लड़का चुना है वैसे तो उसका घर का नाम पोपॉय हैं वह ट्रेनर है, उनके पास बाहें पोपॉय जैसी है, लेकिन उनका नाम नुपुर है। वह एक प्यारा लड़का है”। ऐसे खुद आमिर खान ने कहा है। आयरा के शादी की खबर अमीर खान ने खुद दी कहा आयरा 3 जनवरी को शादी कर रही है। अमीर खान जितना प्यार अपने बेटी से करते हैं उतना ही अपने Son In law से भी करते है।

Amir khan's daughter's wedding
Amir khan’s daughter’s wedding

अमीर खान ने अपने फिल्मी करियर को 1973 में शुरू किया। उन्होंने अपनी पहली फिल्म अपने चाचाजी नासिर हुसैन जी के साथ की थी। जब अमीर खान अपने फिल्मी करियर के शुरवात में थे तभी उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से की दोनो ने 18 अप्रैल 1986 को शादी की। रीना दत्ता और अमीर खान दोनो के दो बच्चे हैं। 1993 मैं जुनैद खान और 1997 आयरा खान को रीना दत्ता ने जन्म दिया। इन दोनो की शादी 16 साल तक चली पर आखिर में 2002 में रीना दत्ता और अमीर खान ने तलाक ले लिया। बाद मे 2005 में अमीर ने दूसरी शादी किरण राव से की उनसे अमीर को एक बेटे है उनका नाम आजाद राव खान है। किरण राव के साथ 15 साल के शादी शुदा जिंदगी के बाद भी उन्होंने तलाक ले लिया।

Ira khan and Nupur Shikhare के बारे में

अमीर अपने बच्चो से बोहोत प्यार करते हैं। वो सबसे ज्यादा अपनी लाडली बेटी आयरा खान से लगाव रखते है। 3 जनवरी 2024 को अमीर ने अपनी लाडली बेटी को विदा किया। आयरा खान ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी की। नुपुर शिखरे आयरा खान के जिम ट्रेनर थे। आयरा खान डिप्रेशन में थी जब वो नुपुर शिखरे से मिली कहा जाता हैं कि आयरा खान को नुपुर शिखरे ने डिप्रेशन से बाहर आने मैं मदत की जिस कारण दोनो मैं प्यार हो गया।

Amir khan's daughter's wedding
Amir khan’s daughter’s wedding

आयरा खान और नुपुर शिखरे ने पिछले साल सितंबर में एक दूसरे से सगाई कर ली थी। नुपुर शिखरे पुणे के रहने वाले है। आयरा और नुपुर का एक दूसरे के घर आना जाना था जिस कारण दोनो की फैमिलीज भी एक दूसरे के करीब आई। नुपुर शिखरे और आयरा एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए। सबसे पहले नुपुर ने एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान आयरा को प्रपोज किया था बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर हा कहा था।

Amir khan's daughter's wedding
Amir khan’s daughter’s wedding

जानते हैं कौन है नूपुर शिखरे

नुपुर शिखरे और आयरा खान मैं काफी एज गैप है पर कहते हैं ना प्यार और जंग मैं सबकुछ जायज है। नुपुर शिखरे एक हिंदू फैमिली से है। नुपुर की माँ प्रीतम शिखरे एक डांस टीचर है। नुपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर है जो कई दिनों से आयरा को ट्रेनिंग दे रहे थे। नुपुर सिर्फ एक फिटनेस ट्रेनर ही नहीं बल्कि उन्हें डांस करना भी बोहोत पसंद है। नुपुर के डांस के विडियोज सोशल मीडिया पर है। इतना ही नहीं उन्होंने 2014 मैं आयरनमैन 70.3 विश्व चैंपियनशिप में भी भाग लिया और राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी भी रहे हैं। उन्होंने अल्टीमेट बिस्टमास्टर सीजन 2 प्रतियोगिता में भी भाग लिया।

चर्चा में हैं शादी का आमिर खान के साथ नुपुर शिखरे और आयरा खान का लुक

आयरा और नुपुर ने मुंबई के ताज लैंड्स होटल में निगाह किया । 3 जनवरी 2024 को दोनो ने एक दूसरे को अपने जीवनसाथी के रूप में काबुल किया है। नुपुर शिखरे शादी के दिन भी अपने फिटनेस के रूप में नजर आए उन्होंने अपने घर से लेकर ताज लैंड्स होटल तक दौड़ लगाई और शादी के वेन्यू तक पहुंचे। दूल्हा हमेशा शेरवानी पहने घोड़े पे बैठा देखा है पर ऐसा कुछ अलग करके सबका ध्यान आयरा और नुपुर की शादी पर है। उन्होंने गंजी और जोगिन पैंट मैं ही ये निगाह कबुल किया। आयरा ने भी बड़ा ही प्यारा लुक लिया था। उन दोनों को ऐसे देख फैंस का कहना है कि दोनो ने अमीर खान के फैशन सेंस को आगे बढ़ाया है। दोनो की शादी बड़ी ही धूम धाम से हुई। शादी मैं किरण राव और रीना दत्ता ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। वही अमीर खान भी धोती पैंट और कुर्ते के साथ पगड़ी पहने नजर आए।

फैंस को नुपुर शिखरे और आयरा खान की जोड़ी बोहोत पसंद आई। सबने उनकी जोड़ी को बोहोत प्यार दिया है। आखिर कार मुंबई की आयरा पुणे की बहु बन ही गई। नुपुर शिखरे का परिवार भी आयरा के आने से बोहोत खुश हैं। आयरा खान और नुपुर शिखरे को शादी की शुभकामनाएं।

Leave a Comment